पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ इस समय करोड़ों किसान उठा रहे हैं।जहां इस योजना में किसानों के खाते में 1 साल के अंदर ₹2000 की तीन किस्त भेजी जाती है।ऐसे में अगर आपने भी अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ नहीं लिया है और आप लाभार्थी की श्रेणी में आते हैं तो जल्दी से जहां अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।आज कहां बात करेंगे कि किस प्रकार पीएम किसान सम्मान निधि के लिए अपने आधार अपडेट का eKYC कराएंगे ताकि आने वाली Installation आपको समय पर मिल सके।इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसे पूरा जरूर पढ़ें।
How to Update Adhaar e-KYC on PM Kisan Installation

अगर आपका भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अभी किस्त आनी बाकी है और अभी तक आपने आधार eKYC को अपडेट नहीं कराया है, तो जल्दी से करा लीजिए। दरअसल आपको बता दें, की PM Kisan Samman Nidhi की अगली किस्त जल्द ही आने वाली है और इसके लिए ईकेवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे में अगर आप भी लंबे समय तक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो लाभार्थी अपना आधार eKYC अवश्य करा लें। pm kisan adhaar kyc update
क्या है PM Kisan Samman Nidhi योजना?
Corona time में भारत सरकार ने किसानों के लिए एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को वर्ष में Rs. 6000 तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं।
इसमें किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है जिसके बाद ऐड किए गए बैंक अकाउंट में समय पर पैसा ट्रांसफर होता रहता है। ऐसे में सभी पात्र किसान इसमें कभी भी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैैं। हालांकि अभी इसकी नई Installation 1 अप्रैल को आने वाली है लेकिन उससे पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके पात्र किसानों को इसमें eKYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। pm kisan ekyc server issue
How to Update Adhaar e-KYC?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आधार ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके लिए 31 मार्च का अंतिम समय भी निर्धारित किया गया है। लाभार्थी अंतिम तारीख से पहले ही अपना आधार अपडेट (EKYC) जरूर करवा लें। pm kisan ekyc server issue
तो चलिए यहां हम आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आधार ईकेवाईसी करना बताते हैं।नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करें… pm kisan pesa kab aaega
- सबसे पहले लाभार्थी को पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशल वेबसाइट pmkisan.gov.in को ओपन करना है।
- इसके बाद “Farmers Corner” में “eKYC” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर आधार कार्ड नंबर को इंटर करना है और चेक स्टेटस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को इंटर करके सबमिट करना है।
- अब लाभार्थी के इसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा जिससे नीचे ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट करना है।
- सबमिट करने के बाद 6 अंकों का एक और पासवर्ड उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जिससे वापस से नीचे दिए गए ऑप्शन में फिल करना है और सबमिट करना है।
- बस अब आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आधार ईकेवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
Note – सर्वर की वजह से ओटीपी आने में या वेबसाइट रन होने में थोड़ा समस्या देखने को मिल सकती है ऐसे में लाभार्थी समय-समय पर प्रयत्न करते रहे। pm kisan pesa kab aaega
उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आई होगी।ऐसी ही जानकारी हर समय पानी के लिए हमारी वेबसाइट jobalertadda.com पर लगातार विजिट करते रहे। यहां पर sarkari naukari, results, admit card, answer key, gov yojanaen आदि से संबंधित सही ठीक इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कराई जाती है। UP Scholarship 2022 Also Read More : PUBG India : Battlegrounds Mobile India released 3 poster of gameplay, details is here