एसएससी में भर्ती देख रहे छात्रों के लिए इस वक्त एक बड़ा अपडेट आ चुका है अगर आपने भी SSC CHSL 2022 में फॉर्म अप्लाई किया है और उसमें कोई गलती कर दी है, तो अब इसमें Correction किया जा सकता है।अगर आपके भी भरेंगे फॉर्म में कोई गलती है और इसमें मॉडिफाई करना चाहते हैं, तो इसे पूरा जरूर पढ़िए, यहां पर आप कोई स्टेप बाय स्टेप सारा प्रोसेस बताया गया है।
SSC CHSL 2022 Form Correction Payment Pending Solution

जैसा कि आपको पता है कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने हाल ही में सीएचएसएल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।ऐसे में इसके ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है।और जैसा कि एसएससी ने बताया था कि जिन अभ्यर्थियों ने CHSL (10+2) का फॉर्म अप्लाई करने में कोई गलती कर दी है तो वह 11-15 मार्च 2022 तक मॉडिफाई कर सकते हैं। Also Read More : UP Police Constable 26382 Post Online Apply – Latest Update
Contents
SSC CHSL 2022 Correction Window
एसएससी सीएचएसएल 2022 का करेक्शन विंडो ओपन कर दिया गया है जहां आप अपने फॉर्म में हुई गलती को आसानी से सुधार कर पाएंगे।अपने Form में हुई गलती का Correction करने के लिए एसएससी ने कुछ फीस निर्धारित की है जहां व्यक्तियों को पहली बार फॉर्म करेक्शन करने पर Rs 200 फीस तथा दूसरी बार करेक्शन करने के लिए Rs 500 फीस देनी होगी।
इसमें करेक्शन केवल वही कैंडिडेट कर पाएंगे, जिन्होंने इस की अंतिम तारीख से पहले फॉर्म पूरी तरीके से SUBMIT कर दिया था।जिन्होंने फॉर्म पूरी तरह से फिल नहीं किया है वह अपने फॉर्म को कोई भी करेक्शन नहीं कर पाएंगे।आपको किस तरीके से अपने फॉर्म में करेक्शन करना है इसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें। ssc fees pending problem solution
SSC CHSL FORM CORRECTION 2022
सीएचएसएल 2022 के फॉर्म के परीक्षण करने के लिए करेक्शन विंडो 11 मार्च से 15 मार्च तक ओपन रहेगा।करेक्शन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें____ ssc fees pending problem solution
- सबसे पहले कैंडिडेट को एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है।
- यहां Login का एक सेक्शन दिखेगा, जहां अपना “Registration Number & Password” को फिर करके Capcha को भरना है और फिर “Login” पर क्लिक करना है।
- प्रोफाइल ओपन होने के बाद SSC CHSL 2022 फॉर्म का विंडो देखने को मिलेगा जहां नीचे “Re-apply” पर क्लिक करना है।
- आपका पहले से भरा हुआ फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसमें आप कोई भी करेक्शन करके नीचे “Save” या “Submit” करेंगे।
- इसके बाद पेमेंट विंडो ओपन हो जाएगा, जहां Fees सबमिट करके प्रक्रिया को कंप्लीट करना है।
- अब रि-अप्लाई Form का फाइनल प्रिंट आउट लेना मत भूलना।
नोट: यहां आपको पेमेंट को लेकर Issue देखने को मिल सकता है तो आपको पेमेंट करने के बाद 24 घंटे का इंतजार करना है। ssc registration modify 2022 Also Read More : SSC Registration Modify Link Available – MTS, GD Form Rejected
Payment Failed or Pending – Solution
अगर आपका भी करेक्शन करने के बाद पेमेंट Failed or Pending बता रहा है तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए, इसे जानने के लिए नीचे सलूशन बताया गया है। ssc registration modify 2022 Also Read More : SSC MTS ADMIT CARD 2021 DOWNLOAD – REJECT CANDIDATE
First Method :::
अगर आपका पेमेंट फेल्ड बता रहा है और आपके अकाउंट से पैसे कट गया है तो इसके लिए आपको तुरंत ही एसएससी को Mail करना होगा।और मेल के जरिए अपने रीजन के एसएससी हेड क्वार्टर में इंफॉर्मेशन देना होगा। आपको मेल कैसे करना है इसका फार्मेट नीचे प्रोवाइड कराया गया है।
Subject : Payment Failed Issue
Respected Sir/Madam, I am ___ and my Registration Number is ____. Right now I am facing a problem which is regarding form correction of SSC CHSL. Right now the window to do SSC CHSL form correction has been provided till March 11-15, where I have also corrected my form. But after paying Rs. 200, that payment has failed and is showing an error message on making payment again. It is a humble request to you, please give the solution so that I can modify the form. Thank you
Second Method :::
यदि आपका पेमेंट फेल्ड बता रहा है और आपके अकाउंट से कोई भी पैसा नहीं कट हुआ है।तो आप आसानी से दोबारा पेमेंट कर सकते हैं।जिसके बाद आपको 24 घंटे का इंतजार करना होगा। ssc registration modify 2022 Also Read More : SSC MTS Form Rejected Solution 2021, Photo without date
Third Method :::
जब आप एसएससी सीएचएसएल 2022 का फॉर्म करेक्शन करने के लिए पेमेंट करते हैं। तो पेमेंट होने के बाद आपका पेमेंट Pending बताता है।ऐसे में आपको सबसे पहले 24 घंटे का इंतजार करना है अगर इसके बाद भी आपके सामने यही Problem आ रहा है। तो इसके लिए अब आपको अपने रीजन के एसएससी हेड क्वार्टर के ऑफिशियल मेल पर एक ईमेल भेजना होगा।ईमेल का पूरा फॉर्मेट आपको नीचे प्रोवाइड कराया जा रहा है। ssc chsl form modify 2022
Subject : Payment Pending Problem
Respected Sir/Madam, I am ___ and my Registration Number is ____. Right now I am facing a problem which is regarding form correction of SSC CHSL. Right now the window to do SSC CHSL form correction has been provided till March 11-15, where I have also corrected my form. But after paying Rs. 200, he is still telling Pending. I kindly request you to kindly solve this at the earliest so that I can take a print out of my form. Thank you
उम्मीद है कि यहां से आपको जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।Sarkari nokari, latest news, jobs, Sarkari, yojnaye, police ,ssc से रिलेटेड अधिक इंफॉर्मेशन के लिए हमारी वेबसाइट jobalertadda.com पर विजिट करते रहें।यहां पर ऐसी ही सही सटीक इंफॉर्मेशन सबसे पहले Provide कराई जाती है। ssc chsl form modify 2022 Also Read More : PUBG India : Battlegrounds Mobile India released 3 poster of gameplay, details is here
2 comments
[…] […]
[…] April 29, 2022 […]