SSC CHSL 2021 के एडमिट कार्ड स्टेटस को हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। जहां कैंडिडेट आसानी से अपने एडमिट कार्ड को चेक कर सकते हैं कि आखिरकार उनका एग्जाम कब और कहां होगा। ऐसे में जब कैंडिडेट अपना एग्जाम स्टेटस चेक करने के लिए जाते हैं तो वहां पर उनका फॉर्म Reject हुआ दिखाई देता है। आज यहां आपको विस्तार से बताएंगे कि आखिरकार किस वजह से आपका फॉर्म रिजेक्ट होता है तथा इसका Solution क्या है?
SSC CHSL 2022 Form Reject due to Photo, Sign Issue – Solution

हाल ही में कुछ दिनों पहले ही एसएससी सीएचएसएल 2021 के ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जहां लाखों कैंडिडेट ने इस में फॉर्म अप्लाई किया है। हाल ही में एसएससी ने सीएचएसएल 2021 के एडमिट कार्ड स्टेटस को रिलीज किया है, साथ में एडमिट कार्ड को भी जारी किया है। इसके अलावा कई फॉर्म्स को एसएससी ने रिजेक्ट भी किया है तथा फॉर्म रिजेक्ट करने का मुख्य कारण भी नीचे बताया गया है।
Contents
SSC CHSL 2021 Form Reject, Why? ; SSC CHSL 2022 Form Reject
जैसा कि आपको पता है कि एसएससी के नियमानुसार फॉर्म ना भरने पर एसएससी के द्वारा आपके फॉर्म को रिजेक्ट किया जाता है। इस बार भी एसएससी सीएचएसएल 2021 के फ्रेंडशिप होने का मुख्य कारण फोटो तथा सिग्नेचर ही रहे हैं। एसएससी में एक Notice जारी कर बताया था कि कैंडिडेट को किस प्रकार से अपने Photo तथा Sign को Upload करना होता है।
जब आप अपने एसएससी सीएचएसएल 2021 के एग्जाम Status को चेक करते हैं तो वहां पर “Form Rejected” लिखा हुआ आता है जिसका मतलब कि SSC ने आपका Form Reject कर दिया है। वही फॉर्म रिजेक्ट होने का Reason भी नीचे बताया जाता है।
सामान्यता: इन मुख्य वजह से ही एसएससी के द्वारा जाकर फॉर्म रिजेक्ट किए जाते हैं जो निम्न हैं___
- 1- Photograph
- 2- Spectacles
- 3- Signature
- 4- Multiple Application
- 5- Data Mismatched
- जैसी कुछ मुख्य वजह भी है।
SSC CHSL 2021 Form Reject – Solution : How to Do?
एसएससी कंबाइंड हायर लेवल एग्जामिनेशन 2021 में इस साल हजारों फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं। जिसके बाद अभ्यर्थी काफी परेशान है, हालांकि इसका केवल और केवल एक मात्र ही सलूशन है। आपको बता दें कि सलूशन के तौर पर आपको अपने रीजन के एसएससी हेड क्वार्टर में एक ईमेल भेजना होता है जहां आप उन्हें पूरी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड कराते हैं अपने Form से रिलेटेड।
इसके बाद एसएससी की तरफ से आपको उस मेल का रिप्लाई दिया जाता है और फिर अगर एसएससी की कोई Mistake होती है तो आप के फॉर्म को Accept किया जाता है। चलिए इसे विस्तार से समझते हैं_____
- 1_ जिन कैंडिडेट का फॉर्म एसएससी ने रिजेक्ट किया है उन सभी को अपने रीजन के एसएससी हेड क्वार्टर के ऑफिशल मेल आईडी पर एक मेल भेजना होता है जिसमें आप अपने Form तथा उसके Rejection से रिलेटेड Complete जानकारी Provide कराते हैं।
- 2_ इसके बाद एसएससी उस मेल को रीड करके आपको रिप्लाई देता है जहां उनका Decision बताया जाता है कि आपके फॉर्म को Review करके Accept किया जाएगा या फिर Reject किया जाएगा।
- 3_ इसके अलावा ऐसे कैंडिडेट को जिनका फॉर्म एसएससी ने रिजेक्ट कर दिया है एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट के फीडबैक सेक्शन में जाकर अपना फीडबैक देना होता है और अपने फॉर्म रिजेक्शन से रिलेटेड कंप्लीट जानकारी प्रोवाइड करानी होती है।
बस यही कुछ सलूशन होते हैं जहां पर आप के फॉर्म को वापस से Accept होने के चांस बनते हैं। ssc chsl admit card 2022
Admit Card Download : SSC CHSL 2022 Form Reject
अगर आपने भी एसएससी सीएचएसएल फॉर्म का अप्लाई किया है तो जल्दी से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए या उसके स्टेटस को चेक कीजिए कि आपका एग्जाम कब और कहां होगा। एडमिट कार्ड आप आसानी से एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैंडिडेट की सुविधा को देखते हुए एडमिट कार्ड को डायरेक्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे प्रोवाइड कराया गया है। अगर आपका भी फॉर्म एसएससी ने रिजेक्ट कर दिया है तो कृपया हमें जरूर बताएं। ताकि आपकी मदद की जा सके। ssc chsl admit card 2022
Important Links
Download Admit Card (Status) | Click Here |
Official Website | Click Here |
9 comments
My CHSL 2021 form rejected dou to blurred/not as per format signature
MY CHSL FORM IS REJECTED DUE TO NO/BLURRED/NOT AS PER FORMAT SIGNATURE
MY CHSL APPLICATION FORM IS REJECTED DUE TO NO/BLURRED/AS PER FORMAT
ssc ko mail kiya?
Sir my chal form is rejected due to photograph of sign .
u can send a mail to ssc
[…] SSC CHSL 2022 Form Reject due to Photo, Sign Issue – Solution […]
[…] SSC CHSL 2022 Form Reject due to Photo, Sign Issue – Solution […]
[…] […]