हेलो साथियों,जैसा की आप सभी को पता है कि SSC GD CONSTABLE के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है।ऐसे में बहुत से एप्लीकेशन फॉर्म को भरने में कभी कभी कोई गलती हो जाती है। आज यहां हम आपको विस्तार से बताएंगे, यदि आपने भी अपने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 के फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार की कोई गलती कर दी है तो उसे किस तरीके से सुधारा (Modify) जा सकता है।इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसे पूरा जरूर पढ़िए। ssc gd 2022 exam
SSC GD Form Mistake Solution 2022 – How to Edit After Final Submit?

Contents
SSC GD Form Mistake Solution 2022
एसएससी के द्वारा समय-समय पर कई सारी भर्तियों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में छात्रों के द्वारा फॉर्म अप्लाई करने में किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है। अभी तक SSC कि जो भी भर्तियां आती रही है वहां पर एसएससी की तरफ से Form Correction करने के लिए दिया जाता है। तो चलिए इसके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं। ssc gd 2022 exam
SSC GD CONSTABLE 2022
अधिक जानकारी के साथ आपको बता दें कि हाल ही में एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। जहां आपको बता दें कि इसके ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2022 से शुरू हुए हैं और 1 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे। इसके बाद जनवरी 2023 में इसका CBT होने की संभावना है। आपको बता दें कि इस बार एसएससी जीडी कांस्टेबल की लगभग 24369 ही वैकेंसी है जिनको यहां पर भरा जाएगा। ssc gd constable photo edit
इंडिया के किसी भी स्टेट से Male/Female किसी भी कैटेगरी का इसमें फॉर्म अप्लाई कर सकता है बस उसे हाईस्कूल पास होना जरूरी है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, तथा अन्य जानकारी के लिए इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन एक बार ध्यान से जरूर देखें। ssc gd constable photo edit
How To Apply in SSC GD Constable?
एसएससी जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है। अगर आप भी चाहते हैं इसमें फॉर्म भरना तो अंतिम तारीख से पहले जल्दी से Form भर दीजिए। अपने ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें___ ssc gd constable photo edit
- सबसे पहले तो अगर आपने अभी तक एसएससी में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो वह करना होगा।
- इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसे एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
- अब आपका प्रोफाइल खुल जाएगा जहां “SSC GD CONSTABLE 2022” का कंपलीट कॉलम दिखाई देगा, वहां “Apply” पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स को फिल करता होगा।
- फोटो, सिग्नेचर, एग्जाम सिटीज, पोस्ट प्रेफ्रेंसेस आदि जरूरी डिटेल्स को फील करके फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा।
- इसके बाद अगर आपका फीस लगता है तो नेक्स्ट स्टेप में अपनी फीस को डिपॉजिट कर फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य प्राप्त कर लें। ssc gd 2022 exam
नोट : सभी कैंडिडेट को अपने भरे हुए फार्म की ऑनलाइन प्रति अपने पास रखना अति आवश्यक है, भविष्य में एसएससी कभी भी आपसे एप्लीकेशन प्रिंट आउट मांग सकता है। ssc registration modify
How to Edit Application After Final Submit?
यदि आपने भी अपने एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 के फॉर्म को भरने में किसी प्रकार की गलती कर दी है तो आप के फॉर्म के रिजेक्ट होने के चांस बन जाएंगे। ऐसे में आपके पास सलूशन के तौर पर अपने फॉर्म को मॉडिफाई (Modify) करना होता है। Application Form Edit करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें तथा अन्य जानकारी प्राप्त करें। ssc registration modify
- यदि आपके एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो, सिगनेचर, जन्मतिथि, कैटेगरी, डबल फॉर्म अप्लाई, जिला तथा अन्य किसी प्रकार की बड़ी गलती कर दी है तो फिर आपका फॉर्म या तो रिजेक्ट होगा या फिर आगे चलकर आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Verification) में बाहर किया जा सकता है।
- _जैसा कि आपको पता है कि फॉर्म भरने की अंतिम तारीख समाप्त होने के कुछ ही समय बाद एसएससी उस फॉर्म का करेक्शन विंडो (Correction Window) खुलती है जहां 1 या 2 दिन के भीतर ही आपको फॉर्म में हुई गलती को सुधारने का मौका दिया जाता है।
- _जब आपका “Ssc gd constable correction window” ओपन किया जाएगा तो वहां पर आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फॉर्म को आसानी से मॉडिफाई कर पाएंगे।
- सबसे पहले तो आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर आकर अपनी प्रोफाइल को लॉग इन करना है।
- इसके बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल के कॉलम में आकर “Re-Apply” पर क्लिक करके फॉर्म में करेक्शन कर लेना है।
- करेक्शन करने के बाद आपसे ₹200 का चार्ज लिया जाएगा, जिसे सम्मिट करके आपको अपने Application को फाइनल सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार आपका फॉर्म आसानी से मॉडिफाई हो जाएगा और जो भी उसमें गलती हो गई उसे आप आसानी से सुधार कर पाएंगे।
उम्मीद है कि इससे आपको जरूर हेल्प मिलेगी। एसएससी जुड़ी हुई ऐसी ही लेटेस्ट इंफॉर्मेशन के लिए हमारी वेबसाइट jobalertadda.com पर लगातार विजिट करते रहे। यहां पर सभी सरकारी नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट इंफॉर्मेशन सबसे पहले प्रोवाइड कराई जाती है। ssc registration modify ssc mts cut off 2022 SSC GD Form Mistake Solution 2022
Important Links : SSC GD Form Mistake Solution 2022
Registration | Click Here |
Online Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
1 comment
[…] SSC GD Form Mistake Solution 2022 – How to Edit After Final Submit? […]