अगर आपने भी SSC CHSL – MTS में फॉर्म को अप्लाई किया है त जब आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करते हैं, तो वहां पर “Contents not verified” लिखा हुआ दिखाई देता है।आखिरकार क्या है इसका मतलब?, कहीं आपका भी फॉर्म रिजेक्ट तो नहीं हो गया?इसका बेहतरीन सलूशन जानने के लिए और अधिक जानकारी के लिए इसे पूरा लास्ट तक जरूर पढ़िए।
SSC MTS,CHSL Status *[Contents not Verified] Solution in Hindi

जैसा कि आपको पता होगा कि जब आप अपने SSC CHSL, MTS, HAVALDAR के फॉर्म को अप्लाई करने के बाद, जैसे ही आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) को चेक करते हैं, तो वहां पर ” contents not verified” लिखा हुआ दिखाई देता है। ऐसे में कैंडिडेट काफी परेशान है कि कहीं उनका भी भरा हुआ फॉर्म एसएससी ने Reject तो नहीं कर दिया।चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं। ssc form mistake solution Also Read More : SSC MTS Form Rejected Solution 2021, Photo without date
SSC : Contents not Verified Issues -SSC MTS CHSL Status Contents not Verified
आपको पता होगा की एसएससी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिया जाता है जहां कैंडिडेट एक बार रजिस्ट्रेशन करके कोई भी एसएससी के फॉर्म उसी से भर सकते हैं। जिसमें कई सारे कैंडिडेट गलत देता के साथ में कई बार रजिस्ट्रेशन करते हैं या कई सारे कैंडिडेट ऐसे हैं जो एसएससी की वैकेंसी से Out हो चुके हैं। तो ऐसे में उन सभी कैंडिडेट का एक्स्ट्रा डाटा एसएससी को हटाना होता है या फिर उसे Verify करके Update करना होता है। ssc form mistake solution
इसी को ध्यान में रखते हुए एसएससी के द्वारा सभी के डाटा को वेरीफाइड किया जा रहा है।जैसा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि कुछ ही दिनों के अंदर इसे कंप्लीट कर लिया जाएगा।और जिन लोगों के अकाउंट में ऐसी प्रॉब्लम है वह सॉल्व हो जाएगी। Also Read More : SSC MTS ADMIT CARD 2021 DOWNLOAD – REJECT CANDIDATE
SSC CHSL – MTS Form Reject or Accept
कुछ दिनों पहले ही एसएससी सीएचएसएल के फॉर्म अप्लाई किए गए, तथा उसके बाद अब मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ (Havaldar) तथा हवलदार के फॉर्म अप्लाई किए जा रहे हैं।ऐसे में जब भी कैंडिडेट ने फॉर्म अप्लाई किया है वह जानना चाहते हैं कि क्या आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है या उसे Accept कर लिया गया है।
अधिक जानकारी के साथ आपको बता दें कि जैसे ही इन भर्तियों के एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज किए जाते हैं तब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए जैसे ही डिटेल को फिल करेंगे।तो वहां पर आपको आपका स्टेटस देखने को मिलेगा, अगर आपका Form Accept कर लिया गया होगा, तो आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा। जिस पर आपके एग्जाम की Date and Venue देखने को मिलेगा।
वहीं अगर आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया होगा तो आप के फॉर्म स्टेटस में “Form Rejected” लिखा हुआ दिखाई देगा तथा उसका कारण भी दिया गया होगा। ssc mts application status
SSC MTS – HAVALDAR 2022 VACANCY : SSC MTS CHSL Status Contents not Verified
हाल ही में एसएससी ने SSC MTS – HAVALDAR 2022 की वैकेंसी को रिलीज कर दिया है। जहां आपको बता दें एसएससी में हाल ही में एक नोटिस जारी कर बताया है कि इस बार की वैकेंसी है। ssc chsl form reject solution 2022 Also Read More : UP Police Constable 26382 Post Online Apply – Latest Update
- MTS : 3698
- HAVALDAR : 3603
जहां पिछली बार के मुकाबले इस बार इनकी संख्या में काफी कमी देखने को मिली है। वही एसएससी के अनुसार मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ का CBT-1 एग्जाम 05-07-2022 से 22-07-2022 तक कंडक्ट कराया जाएगा।इससे अधिक जानकारी आपको एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगी। ssc chsl form reject solution 2022
उम्मीद है कि यहां से आपको जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी।Sarkari nokari, latest news, jobs, Sarkari, yojnaye, police ,ssc से रिलेटेड अधिक इंफॉर्मेशन के लिए हमारी वेबसाइट jobalertadda.com पर विजिट करते रहें।यहां पर ऐसी ही सही सटीक इंफॉर्मेशन सबसे पहले Provide कराई जाती है। ssc chsl form modify 2022 Also Read More : PUBG India : Battlegrounds Mobile India released 3 poster of gameplay, details is here
2 comments
[…] आपको बता दें कि 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक सफलतापूर्वक यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था।जिसका रिजल्ट कैंडिडेट आसानी से ऑफिशल वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। Also Read More : SSC MTS,CHSL STATUS *[CONTENTS NOT VERIFIED] SOLUTION IN HINDI […]
[…] इसके अलावा आपको बता दें कि इंटरमीडिएट की बची हुई प्रायोगिक परीक्षाएं भी कराई जा रही है।जिसके बाद बोर्ड की तरफ से इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा। Also Read More : SSC MTS,CHSL STATUS *[CONTENTS NOT VERIFIED] SOLUTION IN HINDI […]