जैसा कि आपको पता है कि 28 नवंबर को UP TET की होने वाली दोनों पाली की परीक्षाओं (Exams) को Cancel कर दिया गया है। ऐसे में यह परीक्षा अब कुछ समय बाद कराई जाएगी।तो आखिरकार Paper किस वजह से Cancel किया गया तथा अब यह परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?, यह जानने के लिए इससे पूरा जरूर पढ़िए।
UP TET Exam 2021 Cancel, Paper Leak, when will now?

कुछ समय पहले UP TET के Online आवेदन मांगे गए थे।जहां यह निश्चित किया गया था कि 28 नवंबर 2021 को इसके दोनों एग्जाम्स कंडक्टेड कराए जाएंगे। मगर एग्जाम शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इसके आवेदन को निरस्त नहीं किया गया है बल्कि जल्द ही इसके एक्जाम की एक नई डेट प्रोवाइड कराई जाएगी। up tet admit card
UP TET Exam Cancel, Paper Leak
उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET) परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट के बाद इसके Paper Leak होने की जानकारी सामने आई। इसके तुरंत बाद इसके दोनों पेपर्स को कैंसिल कर दिया गया। इस बार इस एग्जाम के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने फॉर्म अप्लाई किए थे। up tet admit card
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से समय-समय पर इसमें Online आवेदन कर एग्जाम्स Conduct कराए जाते हैं। इस बार परीक्षा शुरू होने के 5 मिनट के उपरांत पेपर लीक होने की खबर मिलते ही बोर्ड ने परीक्षा को तुरंत स्थगित कर दिया। सोशल मीडिया पर मौजूद कई सारे स्क्रीनशॉट्स तथा वीडियोस से सिद्ध हो गया था।
हालांकि प्रदेश के अलग-अलग जगह से कई सारे लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने पेपर लीक करने में भूमिका निभाई थी। up tet new exam date Also Read More : SSC GD Cut Off Marks 2021 (Expected) – Exam Safe Score Card
अब कब होगी परीक्षा (UP TET)…
टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा कैंसिल होने के बाद अब Candidate के मन में सवाल आता है कि आखिरकार क्या इस Exam को पूरी तरीके से निरस्त कर दिया गया है या फिर आगे चलकर इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।
तो आपको बता दें कि जल्द ही इस परीक्षा को लेकर एक नया अपडेट जारी किया जाएगा जहां इसके एडमिट कार्ड को पुनः जारी कर एक तिथि निर्धारित की जाएगी। और उसी दिन की दोनों पालियों में आपका एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। हालांकि यह परीक्षा कब होगी इसको लेकर अभी तक उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, दिसंबर माह में यह परीक्षा कराऐ जाना संभव हो सकता है।
जैसे ही इसको लेकर कोई ताजा Update आएगा हम आपको सबसे पहले जानकारी Provide कर आएंगे up tet new exam date
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट jobalertadda.com पर लगातार विजिट करते रहे। यहां पर आपको Latest Jobs, Admit Card, Answer Key, Result आज से रिलेटेड लेटेस्ट और सही इंफॉर्मेशन सबसे पहले प्रोवाइड कराई जाती है। Also Read More : PUBG India : Battlegrounds Mobile India released 3 poster of gameplay, details is here